सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जहां 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, वहीं वीरवार को 13 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 74 तो वहीं कुल संक्रमित लोगों की सख्ंया 174 हो गई है, जिनमें से सौ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन ने कोरोना संक्रमित मिले लोगों की रिपोर्ट संबंधी जानकारी सुबह दी। वीरवार को संक्रमित मिले लोगों में 4 कीर्तिनगर से हैं, जो पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। एक जिला नागरिक अस्पताल का आईसीटीसी काऊंसलर है, जोकि संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। दो अग्रसेन कॉलोनी से हैं जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। एक जेजे कॉलोनी से हैं और दोडीसी कॉलोनी से हैं, जो राजस्थान से आए हैं। एक गांव पनिहारी से हैं, जो बाहर से आया है, एक डबवाली निवासी महिला, जोकि मलेशिया से लौटी हैं और एक गांव सुलतानपुरिया से हैं। प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमित व्यक्ति मिलने पर अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। संक्रमित मिले लोगों के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है, ताकि कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो सके।
रानियां खंड के गांव सुलतानपुरिया में मरीजों की स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य विभाग की टीम
वीरवार को 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना का कहर जिले में बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। बिना वजह घरों से बाहर न निकलें और बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क अवश्य लगाकर निकलें। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।
डा. सुरेंद्र नैन सीएमओ, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।