कनाडा में कोरोना से 106,000 लोग संक्रमित, 8700 की मौत

Corona

टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो और क्यूबेक प्रांत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106,000 से अधिक हो गयी है। कनाडा के ओंटारियो में मंगलवार को कोरोना 112 और क्यूबेक में 60 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106,107 हो गयी। देश में 15 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 8,708 हो। गयी कोरोना महामारी के अधिक मामले क्यूबेक में दर्ज किये गए है जहां अब तक 55,997 लोग संक्रमित हुए है और 5,590 लोगों की मौत हो चुकी है। क्यूबेक के बाद ओंटारियो कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित क्षेत्र हैं।

Reduction in new cases of corona infection in the country, death toll crosses 20 thousand

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।