देश में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 20 हजार से अधिक हुए स्वस्थ

Coronavirus

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में पिछले 24 घंटों में अच्छी बात यह रही कि पहली बार 20 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए लेकिन इसी अवधि में 20,903 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 20032 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक है, जिन्हें मिलाकर 3,79,892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के हैं। महाराष्ट्र में 8,018 लोग, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इन्हीं तीन राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी देश में सर्वाधिक है।

338 new corona patients appeared in 24 hours in Haryana, 4 died

देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 20,903 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 379 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 18,213 हो गयी है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,328 मामले दर्ज किये गये और 125 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।