नयी दिल्ली l कोरोना संकट से गुजर रहे दौर में आईआईटी, मद्रास ने मंगलवार को डाटा प्रोसेसिंग और कंप्यूटर साइंस में ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स लांच किया। आईआईटी, मद्रास दुनिया का पहला ऐसा शैक्षणिक संस्थान बन गया है जिसने डाटा प्रोसेसिंग और कंप्यूटर के क्षेत्र में ऑनलाइन डिग्री तथा डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस ऑनलाइन कोर्स को लांच किया। उन्होंने कहा कि वह आईआईटी, मद्रास के अनुसंधान कार्यों एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से वाकिफ है क्योंकि राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क में वह हमेशा नंबर एक रहा है और उसने देश का गौरव बढ़ाया है । उन्होंने कहा कि इस संस्थान के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कोरोना के दौर में यह ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शुरू कर एक सराहनीय काम किया है जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।