वाशिंगटन l वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार हो गई है जबकि इस बीमारी से एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व भर में कोरोना से 5,00,306 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,00,05,970 लोग इससे संक्रमित हो गये हैं। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25,42,675 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 125,763 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, स्पेन और मेक्सिको में 20,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,89,077 मामले दर्ज किये गये हैं।सबसे अधिक कोरोना मामलों में वृद्धि ब्राजील और अमेरिका से हुई है जहां पिछले 24 घंटों में क्रमश: 46,860 और 44,458 संक्रमित मामले सामने आये हैं। इस दौरान भारत में भी 19,906 मामले सामने आये हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,612 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है और शनिवार की तुलना में 2,254 मौतें कम हुई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।