जयपुर l राजस्थान में आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के 175 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर सत्रह हजार को पार कर गई वहीं चार मरीजों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 396 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह 175 और मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 119 पहुंच गई। राज्य में भरतपुर में दो, जयपुर एवं झुंझुनूं में एक-एक मरीज की और मौत हे गई। मरने वालों में राज्य के बाहर का एक व्यक्ति भी शामिल हैं, इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 396 हो गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 44 मामले बीकानेर में सामने आये। इसी तरह जयपुर में 26, झुंझुनूं 23, धौलपुर 18, अलवर 16, सिरोही 13, अजमेर में नौ, कोटा एवं राजसमंद पांच-पांच, बाडमेर चार, दौसा एवं हनुमानतीन-तीन उदयपुर में दो एवं करोली में एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा राज्य के बाहर के तीन लोगों में कोरोना के मामले सामने आये। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3249, अजमेर 498, अलवर 479, बाडमेर 281, बीकानेर 289, दौसा 134, धौलपुर 605, हनुमानगढ़ 63, झुझनूं 356, करौली 92, कोटा 635, राजसमंद 234, सिरोही 458 एवं उदयपुर में 683 हो गई। राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 94, बारां 65, भरतपुर 1522, भीलवाड़ा 245, बूंदी 14,चित्ताड़गढ 208, चुरु 301, डूंगरपुर 429, गंगानगर 53, जैसलमेर 107, जालौर 274, झालावाड 375, जोधपुर 2645, नागौर 618, पाली 1074, प्रतापगढ 15, सवाईमाधोपुर 94, सीकर 509 एवं टोंक में 200 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। राज्य में अब तक सात लाख 84 हजार 803 सैंपल लिये गये जिनमें सात लाख 64 हजार 966 मामले नकारात्मक मिले जबकि 2718 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 13 हजार 426 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 13 हजार 133 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।