तेल अवीव l इजरायल में दो अप्रैल के बाद से कोेरोना वायरस ‘कोविड-19’ मामलों में अबतक की सर्वाधिक वृद्धि हुई है जिसमें एक दिन में 621 नये मामले सामने आये हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,421 हो गई है।इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इजरायल में कोरोना के सबसे कम उम्र (19 वर्ष) के मरीज की मौत समेत कुल 317 लोगों की इस बीमारी के कारण मौतें हो चुकी हैं। यहां गंभीर मरीजों की संख्या 46 से घटकर 41 हो गई है। कोरोना से 130 नये मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अबतक कुल 17,002 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय यहां 6,102 सक्रिय मामले हैं जोकि तीन मई के बाद सर्वाधिक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।