तूरिन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करिश्माई प्रदर्शन से जुवेंटस ने लीसे को 4-0 से हराकर सीरी ए फुटबॉल चैंपियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त को सात अंक पहुंचा दिया। जुवेंटस ने इस जीत से लाजियो पर अपनी बढ़त को सात अंक पहुंचा दिया है। लीसे की टीम 32 मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेली और जुवेंटस के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। लीसे के फाबियो लुसिओनी को लाल कार्ड मिला था जिससे उन्हें बाहर जाना पड़ा और उनकी टीम फिर 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। 35 वर्षीय रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल किया और पाउलो डिबाला और गोंजालो हिगुएन के लिए गोल करने के मौके बनाए। जुवेंटस ने 53वें मिनट में रोनाल्डो के पास पर डिबाला के गोल से बढ़त बनायी। इसके नौ मिनट बाद रोनाल्डो को बॉक्स में गिराया गया और जुवेंटस को पेनल्टी मिल गई। रोनाल्डो ने पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। हिगुएन ने 83 वें मिनट में रोनाल्डो के पास पर टीम का तीसरा गोल किया। सेंटर बैक माथिस डी लिट ने डगलस कोस्टा के क्रॉस पर जुवेंटस का चौथा गोल दागा। लगातार नौंवें इतालवी खिताब की तलाश में लगे जुवेंटस के इस जीत के बाद 28 मैचों से 69 अंक हो गए हैं जबकि लाजियो उससे सात अंक पीछे है हालांकि उसने जुवेंटस से एक मैच कम खेला है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।