वाशिंगटन l अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) ने शुक्रवार को वांशिगटन, डीसी को देश का 51वां राज्य बनाने के विधेयक को पारित कर दिया है। सदन में वाशिंगटन, डीसी को राज्य बनाने के पक्ष में 232 मत जबकि विरोध में 180 मत पड़े। ऐसा पहली बार हुआ कि पूरे सदन को डीसी राज्य का दर्जा देने वाले विधेयक पर मतदान करने की अनुमति दी गई। रिपब्लिकन समर्थित सीनेट में इस विधेयक को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा जबकि व्हाइट हाउस ने पहले ही विधेयक को वीटो कर दिया है। डेमोक्रेट्स के मुताबिक अमेरिका की राजधानी के निवासी अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं और करों का भुगतान करते हैं, लेकिन उन्हें तब भी कांग्रेस के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार प्राप्त नहीं है। वाशिंगटन प्रतिनिधि एलेनोर होम्स नॉर्टन ने हाउस में टिप्पणी करते हुए इस मुद्दे को अपने से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा, “अमेरिका एकमात्र लोकतांत्रिक देश है जो अपने देश की राजधानी के निवासियों को स्थानीय स्वायत्तता और मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखता है।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।