हरियाणा में कोरोना का कहर
-
वीरवार को सामने आए 386 नए मामले, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से
चंडीगढ़ अनिल कक्कड़। हरियाणा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 134 मौतें हो चुकी हैं, जिसमें वीरवार को हुई 4 मौतें भी शामिल हैं। वहीं वीरवार को प्रदेश में कुल 386 नए केस सामने आए हैं और अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9218 पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना को हरा कर 4556 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वीरवार को इनकी संख्या 604 रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में हर 9 दिन में केस डबल हो रहे हैं। और प्रदेश में इस समय 4568 एक्टिव मरीज हैं। जबकि सबसे ज्यादा 3991 मरीज गुरुग्राम से हैं वहीं दूसरे नंबर पर 1842 मरीजों के साथ फरीदाबाद है। प्रदेश में कुल 2 लाख 2 हजार 808 लोगों का कोरोना टैस्ट हुआ है जबकि 1 लाख 87 हजार 303 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 8000 कोरोना टैस्ट हो रहे हैं। वीरवार को सबसे ज्यादा 129 मरीज गुरुग्राम में सामने आए, वहीं फरीदाबाद से 35, सोनीपत से 51 झज्जर से 9, अंबाला से 25, पलवल से 12, पानीपत से 2, पंचकूला से 3, करनाल से 12, यमुनानगर से 9, फतेहाबाद से 6, भिवानी से 24, रोहतक से 32, हिसार से 6, रेवाड़ी से 23 व कुरुक्षेत्र से 8 नए केस सामने आए। वहीं वीरवार को कुल 386 केस सामने आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।