राज्यसभा सांसद ने उठाई टेस्ट का खर्च आधा करने की मांग
-
केन्द्र सरकार से राज्य का सहयोग करने की अपील
रोहतक सच कहूँ न्यूज। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक समेत पूरे हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के फैलने की रफ्तार देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा में महज आठ दिनों में मामले डबल हो रहे हैं, इसलिए जरूरी है वक्त रहते इसकी रोकथाम के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हरियाणा की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सरकार को हरियाणा के दिल्ली, गुजरात या महाराष्ट्र बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए और वक्त रहते सही कदम उठाने चाहिए, जिस तरह केंद्र ने दिल्ली में टेस्टिंग तीन गुणा करने और टेस्टिंग रेट आधे करने के आदेश दिए हैं। उसी नीति को हरियाणा में भी लागू करना चाहिए। क्योंकि हरियाणा दिल्ली को तीन ओर से घेरता है और प्रदेश का बड़ा क्षेत्रफल एनसीआर में आता है। हरियाणा में आज भी प्राइवेट लैब टेस्टिंग के 45 सौ रुपये ले रही हैं। दिल्ली की तरह यहां भी टेस्ट का रेट ज्यादा से ज्यादा 2400 रुपये तय करने की जरूरत है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र ने इस दौरान लद्दाख में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को चीन के दुस्साहस को गंभीरता से लेना चाहिए। चीन जैसी बाहरी ताकतों से लड़ाई में पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है। ये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे पर भरोसा जताने और एकजुटता दिखाने का वक्त है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।