चंंडीगढ़ सच कहूँ न्यूज। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है और अगले दो दिनों तक लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा और उसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना बन रही है । मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिन प्रचंड गर्मी पड़ने तथा दो दिन बाद कहीं कहीं अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है । कुछ स्थानों का पारा 43 डिग्री को पार कर गया । हिसार तथा सिरसा ,पंजाब में हलवारा का पारा क्रमश: 43 डिग्री , नारनौल ,रोहतक ,अमृतसर ,दिल्ली का पारा क्रमश: 43 डिग्री रहा। अंबाला 41 डिग्री , लुधियाना 41 डिग्री , पटियाला 41 डिग्री , चंडीगढ़ 40 डिग्री , पठानकोट तथा आदमपुर 40 डिग्री , करनाल 39 डिग्री , श्रीनगर 30 डिग्री तथा जम्मू का पारा 41 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा 27 डिग्री , मनाली 28 डिग्री , नाहन 33 डिग्री , उना सर्वाधिक 41 डिग्री , सोलन 34 डिग्री ,कल्पा 26 डिग्री , सुंदरनगर 37 डिग्री , कांगडा 36 डिग्री , धर्मशाला 32 डिग्री , भुंतर 34 डिग्री तक पहुंच गया । पहाड़ों के तपने से लोग व्याकुल रहे तथा अगले दो दिन में उन्हें कुछ राहत मिल सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।