नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हालात पल चर्चा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह ग्यारह बजे बुलाई गई है। बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता शमिल होंगे। बैठक के संबंध में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कल ग्यारह बजे बैठक का बुलावा आया है। चौधरी अनिल ने कहा दिल्ली के हालात खराब हैं। सरकार 80–85 दिन बाद जागी। खैर ‘देर आए दुरुस्त आए ’। उन्होंने कहा बैठक में वह जायेंगे। उधर शाह ने रविवार को दिल्ली में कोरोना के हालात पर दो बैठकें की। पहली सुबह दिल्ली सरकार के साथ और शाम को दूसरी तीनों निगमों के महापौरों के साथ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।