आर्मी चीफ मनोज मुकंद नरवणे ने देहरादून में लगाया स्टार
जींद सच कहूँ न्यूज। पुलिस में सब इंस्पेक्टर पवन कुमार का बेटा अमन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया। देहरादून सैन्य अकादमी पासिंग आऊट परेड के बाद आर्मी चीफ मनोज मुकंद नरवणे ने अमन को स्टार लगाया। अमन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अपने दादा के पास बैठते थे। आर्मी की सेवा बारे अच्छी-अच्छी व होनहार बनने को प्रेरित करने वाली बातें सुनने को मिलती थी। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने आर्मी में अफसर बनने की ठानी। अमन सहारण मूलत: गांव फरमाना खास महम जिला, रोहतक हाल आबाद पुलिस कॉलोनी जींद निवासी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के बेटे हैं। उन्हें भारतीय सेना में कमीशन पद मिला है। हालांकि पासिंग आऊट परेड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभिभावकों को नहीं बुलाया गया।
अमन के पिता सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि बड़े बेटे अमन से प्रेरित होकर छोटे बेटे नवदीप ने भी भारतीय सेना में जाने का निर्णय लिया और उसका भी यह सपना साकार हो रहा है। पिछले डेढ़ वर्षों से नवदीप भी एनडीए के तहत खड़कवासला पुणे में अंडर ट्रेनिंग पर हैं। डीआईजी कम एसएसपी अश्विन शैणवी ने सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को उनके बेटे की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे भी कर्मठ अधिकारी कर्मचारी है जिनके बच्चें उच्च पदों को हासिल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमन को भी लेफिटनेंट बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रति लग्न व ईमानदारी सेवा करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।