नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण उत्पन भयावह स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के साथ साथ अपने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की सेवा देने का निर्णय लिया है। केन्द्र ने राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे के पांच सौ कोच देने की घोषणा की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभागों की एक संयुक्त टीम को स्वास्थ्य तैयारियों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना करने की भी घोषणा की गयी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी में कोरोना के बढते प्रकोप से उत्पन्न स्थिति का संज्ञान लेते हुए आज यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, राज्यपाल अनिल बैजल , मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।