नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर किसी अज्ञात विचारक के उद्धरण के साथ शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बार-बार एक ही युक्ति कर उसके अलग परिणाम की उम्मीद करना सनकीपन है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘बार-बार एक ही काम करना और उसमें भी अलग परिणाम की उम्मीद करना एक सनक ही है-अज्ञात। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चारो चरणों में कोरोना के लगातार बढ़े ग्राफ को भी पोस्ट किया है जिनमें दिखाया गया है कि हर लॉकडाउन में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ी है। कांग्रेस नेता ने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कल भी निशाना साधते हुए कहा था ‘भारत एक गलत दौड़ जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा है। यह अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई भयावह त्रासदी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।