चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना महामारी के सामाजिक फैलाव से रोकने के लिये सख्त कदम उठाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये हर शनिवार तथा रविवार और सरकारी छुट्टी वाले दिन पूरी तरह लाकडाउन रखने के ऐलान को आज मंजूरी दे दी। इस फैसले के अनुसार इन दिनों एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। केवल ई पास धारकों को आने जाने की अनुमति होगी ।इसके अलावा केवल जरूरी सामान की दुकानें तथा अन्य सेवाओं को पूरे सप्ताह सारे दिन खोलने की अनुमति होगी । मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि उनकी सरकार की चिंता पंजाबियों की सुरक्षा को लेकर है । लोगों की सुरक्षा की खातिर कितने भी सख्त कदम क्यों न उठाने पड़ें ,वह इससे चूकेंगे नहीं । आने वाले दो माह तक कोरोना महामारी के ज्यादा फैलने की आशंका को देखते हुये यह कदम उठाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।