भाजपा द्वारा विधायको को 25-25 करोड रूपये का लालच दिया जा रहा है: गहलोत

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा पर राज्यसभा चुनाव में विधायको की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुये कहा है कि इसके लिए विधायकों को 25-25 करोड रूपये का लालच दिया जा रहा है। गहलोत ने आज यहां मीडिया से बातचीत में दावा किया कि खरीद फरोख्त के लिए बडी मात्रा में राशि यहां आ चुकी है। भाजपा द्वारा इसके तहत प्रत्येक विधायक को दस-दस करोड रूपये अग्रिम दिया जा रहा है तथा शेष 15 करोड रूपये बाद में देने का वायदा किया जा रहा है।

Ashok Gehlot

उन्होंने कहा कि हमारे विधायक पहले से सचेत हो गये हैं और विधायको ने ही उन्हें जानकारी दी कि हमारे से खरीद फरोख्त के लिए संपर्क किया जा रहा है। गहलोत ने बताया कि इसके बाद बुधवार से कांग्रेस पार्टी के तथा अन्य निर्दलीय विधायक आमेर पास एक रिसोर्ट में चले गये है तथा राज्य सभा चुनाव तक वही रहेंगें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।