हर जिले में तैनात होगा एक वरिष्ठ अधिकारी
-
दो दिन और दो रातों तक पूरे जिले का करेगा दौरा
सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 पार कर गई है और सरकार के सभी इंतजामात कम पड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व में अपनी तैयारियों पर आश्वासत नजर आ रही सरकार अब स्थिति हाथ से निकलती देख तरकश के सभी तीर आजमाना चाहती है। इसी के तहत चंडीगढ़ हैडक्वार्टर में बैठे बड़े अधिकारियों को अब हर जिले में उतार दिया गया है। इन बड़े अधिकारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने तथा कोरोना वायरस फैलने की दर के आकलन के आधार पर जिलों में आवश्यक भावी प्रबंध करने की योजना बनाने के लिए कह दिया गया है। विभिन्न जिलों में तैनात ये अधिकारी अलॉट किए गए अपने जिलों में कम से कम दो दिन और लगातार दो रातों तक दौरा करेंगे।
एसीएस विजय वर्धन देखेंगे गुरुग्राम तो संजीव कौशल को फरीदाबाद
प्रदेश के बड़े एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, जिनमें विजय वर्धन और संजीव कौशल शामिल हैं, उन्हें क्रमश: गुरुग्राम और फरीदाबाद दिया गया है। बता दें कि दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम और फरीदाबाद और सोनीपत प्रदेश के लगभग आधे कोरोना मामले हैं। इन जिलों में इन तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा खनिज लिमिटेड, नई दिल्ली के चेयरमैन सुनील कुमार गुलाटी को जिला नूह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त विजय वर्धन को जिला गुरुग्राम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को जिला फरीदाबाद, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को जिला रोहतक, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह को जिला यमुनानगर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी.गुप्ता को जिला कुरूक्षेत्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा को जिला कैथल और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह को जिला भिवानी, आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल को जिला पलवल, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को जिला झज्जर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू को जिला रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़, श्रम विभाग के प्रधान सचिव एवं करनाल मंडलायुक्त विनीत गर्ग को जिला करनाल, नगर एवं ग्राम आयोजन तथा शहरी सम्पदा विभाग के प्रधान सचिव ए.के.सिंह को जिला सोनीपत और चुनाव विभाग के प्रधान सचिव तथा एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल को जिला जींद आबंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त, शेष जिलों नामत: पंचकूला, अम्बाला, फतेहाबाद, चरखी दादरी, पानीपत, सिरसा और हिसार के संबंधी प्रभारी अधिकारी कोविड-19 से जुड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
हर जिले में चैक होगी मैडिकल सुविधाएं
जानकारी के अनुसार चयनित अधिकारी प्रत्येक जिले में प्रत्येक कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ प्रत्येक सार्वजनिक एवं सामुदायिक क्वारंटाइन सुविधा एवं आइसोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाओं और सभी निजी एवं सार्वजनिक अस्पतालों में सभी वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैडस और नॉन-आईसीयू वार्ड्स में बिस्तर के साथ लगी आॅक्सीजन सुविधा का भी निरीक्षण करेंगे। सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिलों में तैनात अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के सभी मरीजों की टेस्टिंग, आइसोलेशन और उपचार के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों की सूची तैयार की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि इन अधिकारियों को जिलों का दौरा करने के उपरांत चण्डीगढ़ लौटने के 24 घण्टों के भीतर अपनी लिखित रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।