अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहाकि वह देश में पर्यटकों की वापसी को लेकर फोन पर रूस, ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं से बातचीत कर रहे है। एर्दोगन ने कहा, “मैंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बात की थी। पुतिन ने उन्हें बताया कि रूस के लोग तुर्की को याद कर रहे है, उन्हें आने दो। कल हमें पता चला कि रूस ने तुर्की को यात्रा करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है।” उन्होंने कहा, “फिर मैंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बात की, उन्होंने ऐसे देशों की सूची में तुर्की को भी जोड़ा। मैं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात करूंगा, और मुझे उम्मीद है कि हम आम सहमति तक पहुंच सकते हैं।” कोरोना वायरस महामारी के बीच 27 मार्च को रूस ने अन्य देशों के साथ नियमित और चार्टर उड़ानों को रोक दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।