सीएम केजरीवाल को बुखार, आज होगा कोरोना कोविड-19 टेस्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया जिसमें दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज होने की बात कही गई थी। अब दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अन्य राज्य के मरीजों का भी इलाज संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल ने रविवार को घोषणा की थी कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का इलाज होगा और दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली कैबिनेट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुखार और गले में तकलीफ को देखते हुए खुद को अलग थलग कर लिया है और मंगलवार को वह कोरोना की जांच करवाएंगे। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री भाई अरविंद केजरीवाल को रविवार दोपहर से बुखार और गले में दर्द की शिकायत है। उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर खुद को घर में आईशोलेशन में रखा है। नौ जून को उनका कोरोना टेस्ट होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।