सेनेटाइजेशन के बाद दरबार में किया प्रवेश
सरसा। सोमवार से डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम, सरसा साध-संगत के लिए खुल गया है। इस दौरान दरबार में आने वाली साध-संगत ने सरकार की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया। साध-संगत ने मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग संबंधी नियमों का पालन करते हुए दरबार में सजदा किया। जानकारी के अनुसार साध-संगत के आगमन के मद्देनजर डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट कमेटी ने जहां दरबार के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर का प्रबंध किया।
मास्क लगाए पहुंचे श्रद्धालु, सोशल डिस्टेसिंग का रखा पूरा ध्यान
वहीं अंदर प्रवेश से पूर्व सभी श्रद्धालुओं का टेम्परेचर चैक किया गया। सोशल डिस्टेसिंग के तहत दरबार के अंदर हर छह फीट की दूरी पर गोल दायरे लगवाए गए हैं, जिनके मार्फत साध-संगत आगे बढ़ते हुए स्टेज तक पहुंचती है और श्रद्धापूर्वक सजदा करने के पश्चात वापिस सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लौटती है।
इस दौरान साध-संगत ने जानलेवा कोरोना वायरस से आमजन के बचाव और सृष्टि के भले की दुआ की। सोमवार को सिरसा जिले की साध संगत ने दरबार में सजदा किया।
किस ब्लॉक के लिए क्या समय निर्धारित
सुबह 8 से 11 बजे तक
- सरसा, कल्याण नगर, चोपटा, शाह सतनाम जी नगर, ट्रू सोल, एमएसजी कॉम्लेक्स, उपकार कॉलोनी व शाह सतनाम जी पुरा
11 से 2 बजे तक
- रोड़ी, अमरजीतपुरा, रानियां, रामपुरथेड़ी चक्का,
2 से 5 बजे तक
- डबवाली, श्री जलालआणा साहिब, दारेवाला और ऐलनाबाद ब्लॉक
कोविड-19 के मद्देनजर डेरा सच्चा सौदा में एंट्री के नियम इस प्रकार से हैं-
- 1. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर पर ही रहें।
- 2. 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी घर पर ही रहें।
- 3. गर्भवती महिलाएं व बीमार बहन-भाई घर पर ही रहें।
- 4. सरकार की हिदायत के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दरबार के गेटों के बाहर व दरबार के अंदर शैड के नीचे बने हुए निर्धारित स्थान पर खड़े हों व सेवादारों के दिशा-निर्देश के अनुसार चलते हुए स्टेज तक जाकर सजदा कर सकते हैं जी।
- 5. दरबार में एंटर करते हुए हैंड सेनिटाइजिंग और थर्मल स्क्रीनिंग सभी ने जरूर करवानी है और हाथों पर सेनीटाइजर लगाकर 20 सैकिंड तक हाथों को आपस में मसलते रहें जी।
- 6. दरबार के अंदर भी मास्क पहनना अनिवार्य है।
- 7. साध-संगत से अनुरोध है कि दरबार के अंदर जो शब्दवाणी चल रही है, सभी ने उसी को सुनना है व किसी ने भी ग्रुप बनाकर अलग से कोई भजन वाणी नहीं करनी है व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है जी।
- 8. सेवादारों का पूरा-पूरा सहयोग करें। सेवादार नम्रतापूर्वक साध-संगत को गाइड करते रहें और साध-संगत ने प्रेमपूर्वक सेवादारों की बात माननी है जी।
- 9. दरबार में आने वाली साध-संगत से अनुरोध है कि न तो वो डेरे में रात को रूकेंगे और न ही दरबार की कॉलोनी शाह सतनाम जी पुरा, एमएसजी कॉम्पलेक्स, ट्रू सोल कॉम्पलेक्स, उपकार कॉलोनी व शाह सतनाम जी नगर में।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।