लॉकडाउन में रंगमंच पर 100 व्याख्यान आयोजित करने का रिकॉर्ड

Lectures on Theater in Lockdown

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में मध्य प्रदेश की एक महिला रंगकर्मी ने रंगमंच और लोक कलाओं पर 100 व्याख्यान आयोजित कर एक अनोखी मिसाल पेश की है। ग्वालियर की रंगकर्मी गीतांजलि गीत ने फेसबुक पर ‘मेरा मंच’ बैनर के तले देश के जाने माने रंगकर्मियों और कलाकारों का व्याख्यान डिजिटल माध्यम से आयोजित कर रंगमंच की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और रंगमंच के विभिन्न पहलुओं पर एक गंभीर विचार-विमर्श शुरू किया है। इस से पहले किसी एक व्यक्ति ने निजी प्रयासों से डिजिटल माध्यम पर 100 लेक्चर आयोजित नहीं किये थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।