रियो डी जेनेरो। ब्राजील में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड मौतों का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1473 लोगों की मौत होने से इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 34021 हो गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार रात बताया कि इस दौरान संक्रमितों की संख्या 30925 बढ़कर 614941 हो गयी। देश में एक दिन पहले संक्रमण के 28633 मामले सामने आये थे और 1349 लोगों की मौत हुई थी।
- ब्राजील विश्व में संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
- अमेरिका में संक्रमण के मामले 18 लाख से अधिक हो गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।