चीन व अन्य देशों को इस्पात निर्यात की संभावनाएं बढ़ीं: चौधरी

Steel Exports

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में काफी मांग बढ़ी | Steel Exports

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकारी क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि कोरोना महामारी ने हमारे लिए अवसर के नएद्वार खोल दिए हैं तथा चीन और कई अन्य देशों को इस्पात निर्यात की न केवल संभावनायें बढ़ी हैं बल्कि आर्डर मिलने भी शुरू हो गएहैं। चौधरी ने कोरोना महामारी की चुनौती और अवसर के बारे में बताया कि इस संक्रमण ने चीन, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों तथा अफ्रीकी देशों को इस्पात निर्यात की संभावनायें बढ़ी हैं तथा आर्डर आने भी शुरू हो गएहैं। उन्होंने कहा, ‘किसे पता था कि कोविड-19 महामारी से जूझ रहे चीन में अचानक स्टील की मांग में इतनी तेजी आ जाएगी कि हम उसे इस्पात निर्यात करेंगे। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और अफ्रीका से भी काफी मांग आ रही है।

Steel Exports

कोरोना से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम तैयार

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के प्रमुख स्टील उत्पादक देशों में उत्पादन बंद हैं या फिर वे अपनी क्षमता से बहुत कम उत्पादन कर रहे हैं तो निश्चित ही यह हमारे लिए अवसर है क्योंकि हमने पूरी योजना और सुरक्षा इंतजामों के साथ इस्पात उत्पादन को जारी रखा। इन देशों से हमने मई महीने तक पांच लाख टन से अधिक के निर्यात का आर्डर बुक किया है और मई के अंत तक करीब दो लाख टन आर्डर की सप्लाई भी पूरी की जा चुकी है। नेपाल हमारा व्यापार साझीदार है, वहां से भी आर्डर आने शुरू हो गएहैं। कोरोना से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम पूरी तैयार है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।