तलवंडी साबो(कमलप्रीत सिंह/सतीश जैन )। बठिंडा जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग व साध संगत की ओर से कोविड -19 की भयानक बीमारी पर चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी पूरी करने के लिए लगातार रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी के अंतर्गत गतदिवस ब्लॉक तलवंडी साबो की ओर से रामां मंडी नामचर्चा घर में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप दौरान 57 यूनिट खूनदान किया गया। इस कैंप की शुरूआत 45 मैंबर पंजाब प्यारा सिंह इन्सां ने की और डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार विनती का शब्द बोला।
सामाजिक दूरी और मास्क के आदेशों का जिम्मेदारी के साथ पालन किया
इस मौके 45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर छिन्दरपाल सिंह इन्सां व प्यारा सिंह इन्सां ने रक्तदानियों की प्रशंसा करते कहा कि परमात्मा भी हमेशा उन लोगों की ही मदद करता है जो दूसरों की मदद करते हैं, इसलिए मानवता की सेवा के लिए हर व्यक्ति को हर समय तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में 11 कैंप लग चुके हैं। कैंप दौरान सरकार के आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी और मास्क के आदेशों का जिम्मेदारी के साथ पालन किया गया। कैंप में रक्तदान करने वाले हर सेवादार के पहले सैनेटाईजर के साथ हाथ धुलवाए गए और हर बार बैड को भी सैनीटाईज किया गया। इस मौके 57 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग तलवंडी साबो की ओर से रक्तदानियों को सर्टीफिकेट भेंट किये गए।
रक्त एकत्रित करने के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा से ब्लड बैंक की टीम डॉ. बलदेव सिंह रोमाना के नेतृत्व में पहुंची, जिसमें बैंक के कुलविन्दर सिंह भी शामिल थे। इस मौके बलजिन्दर सिंह, ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह, दीदार सिंह इन्सां, कुलविन्दर नथेहा, तरसेम सिंह इन्सां, संजीव इन्सां, परमजीत सिंह इन्सां, भिन्दरपाल इन्सां, भंगीदास कुलविन्दर सिंह, सौरव मित्तल, गुरप्रीत भागीवांदर, सोनी सिंह, निरंजन सिंह इन्सां, जनरल नथेहा, प्रकास नथेहा, जगतार, खेता सिंह इन्सां, दलजीत इन्सां, थानेदार महमा सिंह इन्सां, निर्मल, रवीन्द्र बबलू, मोहम्मद असलम इन्सां और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।