नई दिल्ली। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पूर्व भारतीय और पाकिस्तानी कप्तानों गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी को सलाह दी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भिड़ने के बजाए समझदारी और सहजता से काम लेने की जरूरत है। वकार ने ग्लोफैन्स के चैट शो ‘क्यू 20’ में कहा कि गंभीर और आफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर टिप्पणी बहुत लंबे समय से चल रही है जिन पर उन्होंने भी ध्यान दिया है। फैन्स के सवालों पर वकार ने फैन्स के माध्यम से अपनी सलाह साझा की जिसकी वीडियो ग्लोफैन्स के ट्विटर हैंडल पर रिलीज की जाएगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहिद और गौतम का एक दूसरे पर तर्कों का सिलसिला काफी लंबा खिंच गया है। दोनों को सबसे पहले शांत रहने की जरूरत है और इसको समझदारी व सहजता से संभालने की जरूरत है। दोनों को दुनिया के किसी भी हिस्से में मिल-बैठ कर शांत दिमाग से बात करनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।