नयी दिल्ली l कोरोना महामारी के दौरान क्वारन्टीन सेन्टर में लोग राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की किताबें पढ़कर अपना अवसाद मिटा रहे हैं और मानसिक तनाव भी दूर कर रहे हैं। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने किताबों के माध्यम से इस तनाव को दूर करने की इस अनोखी योजना को पहली बार गाजियाबाद में लागू किया है जहां 250 लोग कोरोना संदिग्ध क्वारन्टीन में हैं । देश में पहली बार यह अनूठा प्रयोग किया गया है।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने यूनीवार्ता को बताया कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सहयोग से यह योजना लागू की गयी है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक न्यास ने क्वारंटीन किये गये संदिग्ध मरीजों को 200 किताबें वितरित की जिनमें अधिकतर बाल साहित्य से जुड़ी किताबें थी। इसके अलावा न्यास की पत्रिका पुस्तक संस्कृति भी वितरित की गई। इन मरीजों ने खाली समय में इन किताबों का आनंद उठाया और अपना मानसिक तनाव दूर किया ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।