नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नए सत्र के लिए आठ से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार छात्र नौ अगस्त तक बोर्ड रिजल्ट के नंबर अपडेट कर सकेंगे। डीयू की पहली कटऑफ 11 अगस्त और पांचवीं कटऑफ तीन सितंबर को जारी होगी।
- छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन आठ जून को सुबह 10 बजे से खुलेंगे जो 30 जून शाम पांच बजे बंद होंगे।
- एनटीए 27 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा लेगा और इसका रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होगा।
- शेड्यूल पर विश्वविद्यालय की स्थायी समिति शुक्रवार को फैसला लेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।