टोरंटो। चीन ने हुआवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोउ को कनाडा में हिरासत में लिये जाने की निंदा की है और इसे ‘गंभीर राजनीति घटना’ करार दिया है। कनाडा स्थित चीन के दूतावास ने यह टिप्पणी मेंग की अमेरिका प्रत्यर्पण की प्रक्रिया समाप्त करने की याचिका ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को खारिज किये जाने के बाद की है। दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, “पूरा मामला पूर्ण रूप से गंभीर राजनीतिक घटना है।” दूतावास ने अमेरिका पर चीन की उच्च तकनीक वाली कंपनियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया और कहा कि कनाडा इस अन्याय में अमेरिका का साथ दे रहा है।
कनाडा ने हालांकि इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि कनाडा की अदालत ने ‘स्वतंत्र’ रूप से यह फैसला लिया है और इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं है। दूतावास ने कहा कि चीन मेंग को हिरासत में लिये जाने की कड़ी निंदा करता है और कनाडा के अधिकारियों से उन्हें तत्काल रिहा करने की अपील करता है। मेंग को एक दिसंबर 2018 को वैकूवर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।