परमाणु युद्ध निरोध बढ़ाने की नीति बना रहा है उत्तर कोरिया

NATO's nuclear exercises
NATO Big Nuclear Exercise begins: उत्तरी यूरोप में नाटो का बड़ा परमाणु अभ्यास शुरू, नाटों के इस कदम से हिल सकती ही दुनिया!

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने परमाणु युद्ध निरोध को बढ़ावा देने के लिए एक नयी नीति प्रस्तुत की है। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की अध्यक्षता में हुई सैन्य बैठक में वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) ने यह नीति पेश की। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूपीके की केन्द्रीय समिति के केन्द्रीय सैन्य आयोग की यह पहली बैठक है जिसमें एक मई के बाद किम जोंग उन पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं।

इससे पहले वह सुनचोन शहर में फॉस्फेटिक उर्वरक के कारखाने के उद्घाटन के अवसर पर नजर आए थे। दरअसल, डब्ल्यूपीके उत्तर कोरिया की संस्थापक एवं सत्ताधारी पार्टी है। इस बैठक में सेना के संगठनात्मक मुद्दों पर प्रमुख रूप से विचार विमर्श किया गया। किम जोंग उन ने सैन्य कमान प्रणाली में सुधार के लिए एक सरकारी आदेश (डिक्री) पर हस्ताक्षर भी किए। केसीएनए के मुताबिक बैठक में परमाणु युद्ध निरोध को बढ़ाने के अलावा रणनीतिक सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने की नयी नीतियां प्रस्तुत की गयीं।

उत्तर कोरियाई नेता ने जिस डिक्री पर हस्ताक्षर किए उसके मुताबिक, “ मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर कोरियाई गणराज्य की सशस्त्र सेनाओं को डब्ल्यूपीके के क्रांतिकारी विचारों और नीतियों के अनुरूप अपनी क्षमता को बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य करना होगा जिससे पार्टी, क्रांति, देश और उसके नागरिकों के अलावा समाजवाद के सिद्धांत की रक्षा की जा सके।” केसीएनए के अनुसार यह डिक्री 23 मई को जारी की गयी लेकिन यह सैन्य बैठक कब हुई इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। गौरतलब है कि किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर भी कई प्रकार की अफवाहें उड़ रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।