तूफान से बेहाल बंगाल, पीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
-
मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपए देगी केन्द्र सरकार
-
ममता बनर्जी बोली-नुकसान 1 लाख करोड़ का, मिले 1 हजार करोड़
कोलकाता (एजेंसी)। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अम्फान तूफान से हुई क्षति के लिए तुरंत एक हजार करोड़ रुपए की मदद देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह सवेरे तूफान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थी। उन्होंने कहा कि तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद भी केंद्र देगा। मोदी ने कहा कि तूफान से हुई क्षति के विस्तृत आकलन के लिए केंद्र से एक दल भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा-पहली प्राथमिकता प्रभावित लोगों के पुनर्वास की
उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता तूफान प्रभावित लोगों के पुनर्वास की है। हम सभी चाहते हैं पश्चिम बंगाल में जीवन फिर से सामान्य हो और राज्य तूफान की त्रासदी से ऊबर कर आगे बढ़े। उधर प्रधानमंत्री के इस ऐलान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नुकसान एक लाख करोड़ का हुआ और पैकेज सिर्फ एक हजार करोड़ का दिया जा रहा है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
- इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
- यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।