ओडिशा में किसी जनहानि की रिपोर्ट नहीं (Cyclone Amfan in Odisha)
कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की चपेट में आकर और आठ लोगों की मौत के साथ प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की संख्या 20 हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को कोलकाता में पांच और अन्य जिलों में तीन लोगों के मरने की जानकारी मिली है।
करीब 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और घनघोर बारिश के साथ चक्रवाती तूफान बुधवार की शाम सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र और दक्षिणी बंगाल के छह जिलों में प्रवेश कर गया। पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा में व्यापक तौर पर बचाव के इंतजाम किए गए हैं , हालांकि ओडिशा में किसी जनहानि की रिपोर्ट नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।