चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के निकट पहुंच गई है। बुधवार को कुल 29 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 993 पहुंच गई। वहीं बुधवार को कुल 21 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए, जिनकी कुल संख्या अब 648 हो गई है। (corona in haryana) प्रदेश में फिलहाल 331 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जबकि कोरोना के कारण प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 14 पहुंच गई है जिनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें फरीदाबाद से सामने आई हैं वहीं 3 मौतें पानीपत, जबकि 2 मौतें अंबाला एवं एक-एक मौत करनाल, रोहतक और सोनीपत से दर्ज की गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले तीन दिनों में 86 नए कोरोना के मरीज आए हैं जबकि इन्हीं तीन दिनों में कुल 83 मरीज कोरोना को हरा कर अपने घर लौट चुके हैं। बुधवार को गुरुग्राम से 6, फरीदाबाद से 7, सोनीपत से 8, झज्जर से 1, पानीपत से 2 जींद से 1 व कुरुक्षेत्र से 4 नए मामले सामने आए। बुधवार को कुल 29 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या अब 993 पहुँच गई है।
सबसे ज्यादा 226 मामले गुरुग्राम में
हरियाणा में सबसे ज्यादा 226 मामले गुरुग्राम जिले से आए हैं। जहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर 170 संक्रमितों के साथ फरीदाबाद व 147 संक्रमितों के साथ सोनीपत तीसरे स्थान पर है। जबकि झज्जर में 91, नूंह में 65, अंबाला में 42 तो पलवल में 40 मामले हैं।
प्रदेश में कुल 85 हजार 347 लोगों के हुए टैस्ट
प्रदेश में कुल 85 हजार 347 लोगों के कोरोना टैस्ट हुए हैं जिनमें से 79746 लोगों के टैस्ट नैगेटिव आए हैं। वहीं 4608 लोगों की रिपोर्ट अभी फिलहाल नहीं आई है। फिलहाल 10 लाख लोगों पर केवल 3367 कोरोना टैस्ट ही हो पा रहे हैं। प्रदेश में मृत्यु दर 1.41 फीसदी जबकि रिकवरी रेट 65.26 फीसदी है। प्रदेश में फिलहाल 331 एक्टिव केस हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।