तेहरान। ईरान फुटबॉल लीग संस्था के कार्यकारी प्रमुख सोहेल माहदी ने कहा है कि ईरान में अगले महीने शुरू होने वाले फुटबॉल टूनार्मेंट से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तीन महीने तक स्थगित रही ईरान प्रोफेशनल लीग (आईपीएल) को 11 जून से शुरू किया जाएगा। माहदी ने कहा, ‘ग्रुप ट्रेनिंग में लौटने से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों और तकनीक स्टाफ को एहतियातन कोरोना टेस्ट कराना होगा। हमें उम्मीद है कि ऐसा अगले दो या तीन दिनों में हो जाएगा।
टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी खिलाड़ी अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद टूनार्मेंट में भाग लेता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।