डब्ल्यूएचओ के बारे में जल्द बयान दूंगाः ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बारे में फिलहाल कोई बयान देने से इनकार कर दिया है, लेकिन कहा है कि जल्द ही वह इस संगठन को लेकर बयान देंगे। ट्रम्प ने कहा, “मैंने आज कोई बयान नहीं देने का फैसला किया है। मैं आगामी कुछ समय में बयान दूंगा। मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हूं। मैं विश्व व्यापार संगठन से भी पूरी तरह से खुश नहीं हूं।”

WHO

उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका की ओर से डब्ल्यूएचओर को दी जाने वाली 45 करोड़ डॉलर की राशि में से चार करोड़ डॉलर की कटौती करने की अनुशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक फैसला लेंगे। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा होने तक उसे अमेरिका की ओर से किये जाने वाले भुगतान को रोक दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।