श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर राज्यपुलिस के विशेष अभियान दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार को तड़के दो बजे श्रीनगर में नवाकदल की घनी आबादी वाले कनेमजार क्षेत्र में कासो शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक लक्षित मकान की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छूपे हुए आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के भाग निकलने की कोशिश का नकाम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा, ‘ अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।’ सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।