डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक: गुटेरेस

António Guterres

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को हराने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है। गुटेरेस ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा, “ विश्व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस हमें स्मरण कराता है कि कोविड-19 को हराने और 2030 तक सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है।”

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी दुनिया में करोड़ों लोगों के लिए आशा की किरण साबित हो सकती है जिससे वे एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “ कोविड-19 महामारी के दौर में लोगों के लिए अपने प्रियजनों, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यस्थलों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के साथ संपर्क स्थापित करना काफी अहम है।” अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ इस संकट से निपटने में मदद करने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समुदाय तथा संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।