वाशिंगटन (एजेंसी)। महिला टेनिस की शीर्ष संस्था डब्ल्यूटीए ने जुलाई में होने वाले अपने चार टूनार्मेंटों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को स्थगित करने का फैसला किया। कोरोना वायरस को देखते हुए दुनियाभर में टेनिस सहित सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं। डब्ल्यूटीए के प्रवक्ता ने कहा, ‘डब्ल्यूटीए के 12 जुलाई से बस्ताद, लुसाने, बुकरेस्ट और जुमार्ला में होने वाले टूनार्मेंट कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए निलंबित किए जाते हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है लेकिन हम मेडिकल विशेषज्ञों के साथ लगातार चर्चा करते रहेंगे और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट कराने की हरसंभव कोशिश करेंगे। हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।