अमेरिका में एक करोड़ से अधिक होगी कोरोना की जांच : ट्रंप

Coronavirus

वाशिंगटन। अमेरिका ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ जांच की क्षमता को तेजी से बढ़ा दिया है और देश में होने वाले परीक्षणों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार जा सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार की शाम कहा, “हम एक करोड़ परीक्षण करने के बेहद करीब है और कुछ दिनों में हम इसे पूरा करने लगेंगे।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात का जिक्र किया कि जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है कि किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिकियों के परीक्षण का दर अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 13 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 83,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।