प्रतिभा निखार। 17 मई तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, डिप्टी डीईओ हैं नोडल अधिकारी (Pathshala Kishore Manch)
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। राष्टÑीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देशन में एनसीईआरटी किशोर मंच द्वारा लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए 11 से आगामी 17 मई से ऑनलाइन क्लासेज उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ये कक्षाएं बच्चों को अलग-अलग चैनल पर टीचरों द्वारा अलग-अलग समयानुसार आयोजित की जा रही हैं जिनका बच्चों को काफी लाभ होगा। इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। सभी कक्षाएं केबल टीवी व फ्री डिश चैनल पर भी आयोजित करवाई जाएंगी।
- जिले में डिप्टी डीईओ बलजिंद्र भंगु को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- इसके लिए सभी ब्लॉकों में व्हाट्सएप्प गु्रप बनाए गए हैं।
- सभी बीईओ व डीईओ इस बाबत रोजाना फीड बैक भी लेंगे।
प्राइमरी कक्षा का शैड्यूल
11 मई को कक्षा 4 चौथी विषय ईवीएस 10.30 से 11.15 तक, इसी दिन 11.15 से 12.00 तक कक्षा प्रथम व द्वितीय विषय अंग्रेजी, 12 मई को 10.30 से 11.15 तक कक्षा प्रथम व द्वितीय हिंदी विषय, इसी दिन 12.00 तक कक्षा दूसरी विषय गणित, 13 मई को 10.30 से 11.15 तक कक्षा चौथी विषय अंग्रेजी, इसी दिन 11.15 से 12 बजे तक कक्षा दूसरी विषय गणित, 14 मई को 10.30 से 11.15 तक कक्षा 5वीं विषय हिंदी, इसी दिन 11.15 से 12 बजे तक कक्षा तीसरी विषय गणित, 15 मई को 10.30 से 11.15 तक कक्षा चौथी विषय हिंदी, इसी दिन 11.15 से 12 बजे तक
कक्षा चौथी विषय ईवीएस, 16 मई को 10.30 से 11.15 तक कक्षा चौथी विषय मनोविज्ञान, इसी दिन 11.15 से 12 बजे तक विषय विजुअल आर्ट कक्षा चौथी, 17 मई को कक्षा पांचवीं फिजिकल एजुकेशन 10.30 से 11.15 तक, इसी दिन 11.15 से 12 बजे तक कक्षा पांचवीं आईसीटी इनीटिएटिव की कक्षाएं लगाई जाएंगी।
मिडल कक्षा का शैड्यूल
11 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा 7वीं विषय साइंस, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक कक्षा 7वीं विषय हिंदी, 12 मई को 12 बजे से कक्षा छठी विषय सामाजिक विज्ञान, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक क्षा 8वीं विषय गणित, 13 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा छठी विषय अंग्रेजी, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक कक्षा छठी विषय साइंस, 14 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा 8वीं विषय गणित, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक कक्षा छठी विषय सामाजिक विज्ञान, 15 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा 6वीं विषय साइंस, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक कक्षा 6वीं विषय संस्कृत,
16 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा छठी विषय ड्राइंग, इसी दिन 12.45 से 1.30 तक कक्षा छठी विषय फिजीकल एजुकेशन, 17 मई को 12 बजे से 12.45 तक कक्षा 7वीं विषय आईसीटी इनीटिएटिव की कक्षाएं लगाई जाएंगे।
ये है एक सप्ताह का कक्षा दसवीं का शैड्यूल
11 मई को कक्षा 11वीं अंग्रेजी विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन 9.45 से 10.30 तक दसवीं का सामाजिक विज्ञान विषय, 12 मई को कक्षा 11वीं साइंस विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन दसवीं गणित विषय 9.45 से 10.30 तक, 13 मई को कक्षा दसवीं हिंदी विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन 9.45 से 10.30 तक कक्षा 9वीं का विज्ञान विषय, 14 मई को दसवीं सामाजिक विज्ञान विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन 9.45 से 10.30 तक 9वीं कक्षा गणित विषय, 15 मई को कक्षा दसवीं उर्दू विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन 9.45 से 10.30 तक कक्षा दसवीं साइंस विषय, 16 मई को कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान विषय 9 बजे से 9.45 तक,
इसी दिन दसवीं गणित विषय 9.45 से 10.30 तक, 17 मई को कक्षा दसवीं फिजिकल एजुकेशन विषय 9 बजे से 9.45 तक, इसी दिन कक्षा दसवीं विजुअल आर्ट विषय 9.45 से 10.30 तक स्वयंप्रभा चैनल पर आयोजित किया जाएगा।
सीनियर सेकेंडरी का शैड्यूल
11 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 11वीं विषय गणित, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 12वीं विषय गणित, 12 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 12वीं विषय गणित, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 12वीं विषय हिंदी, 13 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 11वीं विषय गणित, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 11वीं विषय उर्दू, 14 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 12वीं विषय गणित, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 12वीं विषय हिंदी, 15 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 11वीं विषय गणित, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 11वीं विषय अंग्रेजी, 16 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 11वीं विषय फिजिक्स, इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 11वीं विषय भूगोल,
17 मई को 2.30 से 3.15 तक कक्षा 11वीं बॉयोलोजी व इसी दिन 3.15 से 4 बजे तक कक्षा 11वीं कक्षा का विषय आयोजित किया जाएगा।