नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3525 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गयी तथा इस दौरान 122 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2415 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार होने के साथ ही भारत 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 74,281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2415 लोगों की मौत हुई है।
https://www.facebook.com/SachKahoonOfficial/videos/591687591706052/?vh=e&d=n
- अब तक 24386 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी।
- देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है।
- कोरोना के कारण महाराष्ट्र की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
- महाराष्ट्र में 24427 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 921 लोगों की मौत हो चुकी है।
- वहीं राज्य में 5125 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।