अब तक 23वां रक्तदान व हजारों को कर चुके प्रेरित
संगरिया, सच कहूँ न्यूज। आज के इस दौर में जहां कोई किसी को पानी तक नहीं पूछता वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ऐसे हैं जो किसी अनजान के लिए अपना खून तक दान कर जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा की रक्तदान समिति के सेवादार निंदी सोनी इन्सां ने बताया कि पीलीबंगा ब्लॉक के गांव कमाना निवासी सुनील कांटीवाल ने लाइफ लाईन ब्लॅड बैंक हनुमानगढ़ में जाकर अपना ओ पॉजिटिव ग्रुप 23वीं बार खूनदान किया। सुनील कांटीवाल पिछले बहुत समय से डेरा सच्चा सौदा के इंसानियत के कार्यों को कर रहे हैं और अब तक हजारों को खूनदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं। उन्होंने अब तक हजारों बार पौधारोपण भी किया हैं, वह पूज्य गुरु जी के द्वारा बताए गए 134 मानवता भलाई के कार्यो को लगातार कर रहे हैं।
सुनील कांटीवाल इन्सां अपना, अपने किसी भी मित्र या परिवारिक सदस्य का जन्मदिन हो उसके जन्मदिन पर सभी मिलकर रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी इसके लिए मोटिवेट करते है। लॉकडाउन में जिन परिवारों का घर का खर्चा नहीं चल रहा उनके घर पर खुद अपनी ओर से राशन भी पहुंचा रहे हैं। अब तक अपनी ओर से 400 से ज्यादा लोगों को खूनदान करवा चुके हैं। जब भी किसी भी मित्र का जन्मदिन होता है तो उसके जन्मदिन पर खूनदान करते हैं व गरीब बच्चों को जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटते हैं और पौधारोपण भी करते हैं। गरीब व जरूरतमंद बहनों की परिवार की बेटियों बहनों की शादी में सहयोग भी करते हैं।