ब्रिटेन में एक जून से स्कूल खोलने पर विचार: जॉनसन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा सकती है और इसके तहत एक जून से स्कूल खोलने पर विचार चल रहा है। जॉनसन ने कहा, “लॉकडाउन को एक बार में नहीं हटाया जा सकता। हालांकि हम कुछ प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन को महामारी की स्थिति को देखते हुए हटाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि एक जून से हम स्कूल दोबारा खोलने की स्थिति में होंगे। हमारी महत्वाकांक्षा यह है कि अगले साल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को छुट्टियों से पहले अपने शिक्षकों के साथ कम से कम पढ़ने के लिए कुछ समय मिले सके।”

Schools Opening

प्रधानमंत्री जॉनसन के अनुसार जो लोग अपने घर से काम कर रहे हैं वे लगातार ऐसा करते रहें और जिनका घर से बाहर का काम है जैसे मजदूर वे काम पर जाते समय सार्वजनिक यातायात का उपयोग नहीं करें और वे या तो पैदल जाएं जा फिर साइकिल का प्रयोग करें। जॉनसन ने कहा, “बुधवार से हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलकर व्यायाम करें और घर के समीप पार्क में धूप में बैठें।” प्रधानमंत्री ने हालांकि साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा नहीं करने पर वह जुर्माना बढ़ा देंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।