मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने का अनुमान जताया था
(Strong storm in Delhi)
नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश के छींटे पड़े। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद, सरसा, हिसार तथा कुरुक्षेत्र में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। आंधी-तूफान के कारण चारों ओर धूल ही धूल उड़ती दिखाई दी और दिन में रात के अंधेरे सा अहसास हुआ। सड़कों में वाहनों में आगे बढ़ने के लिए लाइट चालू करनी पड़ी। आंधी-तूफान की रफ्तार बहुत तेज थी। कई इलाकों में आंधी के कारण घरों की छतों से कपड़े उड़ते हुए दिखाई दिये।
एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है। गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत सी महसूस की गई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने का अनुमान जताया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।