इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान-ईरान सीमा पर एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में पाकिस्तान सेना के एक अधिकारी और पांच सैनिकों की मौत हो गयी। सेना के मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शुक्रवार देर रात कहा, “एक अधिकारी और पांच सैनिक पाकिस्तान-ईरान सीमा पर बलूचिस्तान के पास बुलेदा क्षेत्र में गश्त के दौरान आईईडी विस्फोट का शिकार हो गए।” किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान वर्ष 1947 से बलूचिस्तान में विद्रोह का सामना कर रहा है क्योंकि बलोच संगठनाें के लोग बलूचिस्तान को शुरू से ही अलग राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।