विश्व थैलेसीमिया दिवस : डेरा सच्चा सौदा के ‘ट्रयू ब्लड पंपों’ ने भरे अस्पतालों के ‘ब्लड बैंक’

सराहनीय प्रयास। रक्त रखने की क्षमता कम होने के कारण अस्पतालों से बिना रक्तदान किए लौटे डेरा श्रद्धालु

(World Thalassemia Day)

लुधियाना(सच कहूँ/रघबीर सिंह )। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आज शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने लॉकडाऊन के कारण खाली हुए अस्पतालों के ब्लड बैंकों को रक्तदान कर भर दिया। यहां तक कि एक अस्पताल ने तो रक्त रखने की क्षमता कम होने के कारण 30 यूनिट से अधिक रक्त लेने से इनकार करते हुए डेरा श्रद्धालुओं के आगे हाथ जोड़ दिए। आज डेरा श्रद्धालुओं की ओर से डीएमसी अस्पताल, गुरू नानक अस्पताल और चंडीगढ रोड पर स्थित अकाई अस्पताल को 241 यूनिट रक्तदान किया गया। ‘ट्रयू ब्लड पंप’ के नाम से जाने जाते डेरा श्रद्धालु आज सभी जिले के ब्लॉकों से सुबह 9 बजे से ही उक्त तीनों अस्पतालों में पहुंचने शुरू हो गए। रक्तदान करने आए इन डेरा श्रद्धालुओं में बहनें भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।

#WorldThalassemiaDay

 डेरा श्रद्धालुओं ने 3 अस्पतालों के ब्लड बैंकों को किया 241 यूनिट रक्तदान

विभिन्न अस्पतालों में मौजूद 45 मैंबर जसवीर सिंह इन्सां, 45 मैंबर यूथ सन्दीप इन्सां, 25 मैंबर पूर्ण चंद इन्सां, 25 मैंबर हरीश चंद्र शंटा, 25 मैंबर एसपी बंगड, 15 मैंबर कुलदीप इन्सां, 15 मैंबर कृष्ण जुनेजा इन्सां, 15 मैंबर रोकी इन्सां, रक्तदान समिति के जगजीत इन्सां, रणजीत भंडारी इन्सां, ब्लाक भंगीदास कमलदीप इन्सां ने बताया कि डीएमसी अस्पताल, गुरू नानक अस्पताल और अकाई अस्पताल ने लिखित पत्र लिख कर डेरा श्रद्धालुओं को उनके अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के बारे बताते हुए रक्तदान करने की अपील की थी। अकाई अस्पताल ने 30 यूनिट रक्त की मांग की थी परंतु वहां 70 -80 के करीब डेरा श्रद्धालु रक्तदान करने पहुंच गए। वहां के बीटीओ डॉ. हितेश नारंग ने ब्लड बैंक में रक्त रखने की जगाह न होने का बता कर धन्यवाद करते हाथ जोड़कर और रक्त लेने से मना कर दिया।

डेरा श्रद्धालुओं ने डीएमसी अस्पताल में 110 यूनिट, गुरू नानाक अस्पताल में 101 यूनिट और अकाई अस्पताल में 30 यूनिट रक्तदान किया। विभिन्न अस्पतालों को 29 अप्रैल से शुरू किये रक्तदान के अंतर्गत डेरा श्रद्धालु अब तक 418 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। इस अवसर पर ज़िले के विभन्न ब्लॉकों से सुजान बहनें, 25 मैंबर, 15 मैंबर, ब्लाक भंगीदास सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई व बहनें पहुंची हुई थी।
हमारे एक बार कहने पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे डेरा श्रद्धालु : बीटीओ

डीएमसी अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यून अधिकारी (बीटीओ)

डा. अमरजीत कौर, अकाई अस्पताल के बीटीओ डॉ. हितेश नारंग और गुरू नानक चैरिटेबल अस्पताल के मैडीकल अधिकारी आशीष गौतम ने डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते कहा कि उनकी एक अपील पर डेरा श्रद्धालु बडी संखया में रक्तदान करने पहुंच गए। आज कल कर्फ्यू के कारण लोग घरों में से बाहर नहीं निकल रहे, जिस कारण उनके अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी चल रही थी। पहले भी डेरा श्रद्धालु जरूरत पड़ने पर समय-समय पर अस्पतालों को रक्तदान करते आ रहे हैं। डेरा श्रद्धालुओं की जितनी भी सराहना की जाये उतनी ही कम है।

29 अप्रैल से शुरू किये रक्तदान के अंतर्गत डेरा श्रद्धालु अब तक कर चुके हैं 418 यूनिट रक्तदान

डेरा श्रद्धालुओं ने डीएमसी अस्पताल में 110 यूनिट, गुरू नानाक अस्पताल में 101 यूनिट और अकाई अस्पताल में 30 यूनिट रक्तदान किया। विभिन्न अस्पतालों को 29 अप्रैल से शुरू किये रक्तदान के अंतर्गत डेरा श्रद्धालु अब तक 418 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। इस अवसर पर ज़िले के विभन्न ब्लॉकों से सुजान बहनें, 25 मैंबर, 15 मैंबर, ब्लाक भंगीदास सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई व बहनें पहुंची हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।