कोरोना से विश्व भर में 37.27 लाख संक्रमित, 2.62 लाख लोगों की मौत

Coronavirus
file photo

बीजिंग। Coronavirus (कोविड-19) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 2,62,159 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 37,27,982 लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे 12 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विश्व के तीन देशों में दो-दो लाख तथा छह देशों में संक्रमितों की संख्या एक-एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि भारत समेत पांच देशाें में यह संख्या 50 हजार से अधिक हो चुकी है।

विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में Coronavirus जानलेवा विषाणु से अब तक 12,28,177 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 73207 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 29684 लोगों की मौत हुई है और अब तक 2,14,457 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 220325 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25857 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।