महात्मा बुद्ध का अहिंसा और मैत्री का संदेश मानवता के लिये अमूल्य निधि: योगी

Buddha Purnima

पावन तिथि ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की समस्त देशवासियों को बधाई | Buddha Purnima

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा की देशवासियों को बधाई देते हुये कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिये अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देजनर सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान घर पर रह कर करें। लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें, जिससे भारत के कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति मिले।

योगी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा “पावन तिथि ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की समस्त देशवासियों को बधाई-शुभकामनाएं। महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता हेतु अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। भगवान बुद्ध हम सब का कल्याण करें।” उन्होंने कहा ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर सभी धर्मप्राण जनता से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर रह कर करें और लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें, जिससे भारत के कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति मिले। नमो बुद्धाय!”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।