मुंबई। शुरुआती गिरावट के बाद बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र के साथ ही अन्य दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक से अधिक चढ़ गया। सेंसेक्स 124.12 अंक की तेजी के साथ 31,577.63 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान चला गया। शुरुआती आधे घंटे में ही यह 31,158.75 अंक तक लुढ़क गया। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर बाद में वापसी करते हुये यह 31,970.84 अंक तक चढ़ गया। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
निफ्टी 21.20 अंक की बढ़त में 9,226.80 अंक पर खुला और आरंभ में 9,116.50 अंक तक लुढ़कने के बाद 9,346.90 अंक तक चढ़ा भी। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 394.58 अंक यानी 1.25 फीसदी ऊपर 31,848.09 अंक पर और निफ्टी 101.70 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की बढ़त में 9,307.30 अंक पर था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।